78 ट्रेनों के टाइम-टेबल में बदलाव, यात्रियों को मिलेगा फायदा

Published on -
Indore-Darbhanga Special Train

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश की राजधानी से अब यात्रियों के लिए सफर और भी ज्यादा सुगम होने वाला है। भोपाल से गुजरने वाली 78 ट्रेनों के शेड्यूल में में बदलाव होने जा रहा है, जो 1 जुलाई से लागू होगा। भोपाल रेल मंडल के मुताबिक ट्रेनों की अधिकतम रफ्तार 110 से 130 हो जाने से यह ट्रेनें 3 से लेकर 35 मिनट तक बिफोर पहुंचने में लगेंगी। इनमें शताब्दी, कामायनी, संपर्क क्रांति, गोवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु सहित 11 मुख्य ट्रेनें शामिल हैं।

रेल अधिकारियों का कहना है कि टाइम-टेबल में कुछ इस तरह परिवर्तन किए जा रहे हैं, जिसका फायदा सीधेतौर पर यात्रियों को मिल सके। जानकारी के मुताबिक, केरला की राजधानी तिरुअनंतपुरम में पश्चिम क्षेत्र की बैठक होगी, जिसमें एक जुलाई से होने वाले परिवर्तन पर मुहर लग जाएगी।

ये भी पढ़े … कांग्रेस ने मेयर पद के लिए 8 नामों की घोषणा की, ग्वालियर सीट पर छिड़ा विवाद

इन ट्रेनों के समय में बदलाव

​​​​​​​शताब्दी 18 से 25 मिनट, कामायनी 22 से 35 मिनट, कर्नाटक 15 से 20 मिनट, तमिलनाडु 12 से 18 मिनट, केरल 11 से 15 मिनट, जीटी 9 से 14 मिनट, जयपुर-चेन्नई 11 से 15 मिनट, गोवा 12 से 18 मिनट, यशवंतपुर संपर्कक्रांति 10 से 12 मिनट, ग्वालियर इंटरसिटी 17 से 23 मिनट व इंदौर-उज्जैन 15 से 20 मिनट पहले पहुंचने लगेंगी।

उपरोक्त डाटा – टाइम-टेबल कमेटी के अप्रूवल के लिए भेजा गया है। इसमें mpbreaking.in ने कुछ संशोधन नहीं किया है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News