Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के प्रयास से महोबा रोड से बिलहरी तक फोरलेन बाइपास शुरू

छतरपुर, संजय अवस्थी| छतरपुर जिले (Chhatarpur Distric) में विकास की लाइफ लाइन कहा जा रहा झांसी-खजुराहो फोरलेन (Jhansi Khajuraho Four Lane) का निर्माण इन दिनों तेजी से चल रहा है। छतरपुर जिले की सीमा में इस फोरलेन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो इसलिए अब कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह (chhatarpur collector sheelendra singh) एनएचएआई (NHAI) के इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट की हर सप्ताह समीक्षा कर रहे हैं। लगभग 1310 करोड़ रूपए की लागत से छतरपुर जिले की सीमा में छाती पहाड़ी से लेकर बमीठा तक चल रहे फोरलेन के इस निर्माण को 31 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर ने निर्माण कंपनी पीएनसी, एनएचएआई और सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं।

अच्छी खबर है कि अब छतरपुर से सटे महोबा रोड तिराहे से नौगांव के समीपवर्ती ग्राम बिलहरी तक कुल 27 किमी का फोरलेन निर्माण पूर्ण हो चुका है। यह फोरलेन हाइवे झांसी से कानपुर जाने वाले भारी वाहनों के लिए बाइपास का काम करेगा। अब भारी वाहनों को नौगांव, मऊसहानियां और छतरपुर शहर में घुसे बगैर झांसी से महोबा-कानपुर तक का बाइपास मिल जाएगा। इस बाइपास के तैयार होने से उक्त तीनों नगरों में यातायात को काफी राहत होगी और हादसे भी कम होंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News