छतरपुर, संजय अवस्थी। छतरपुर (Chhatarpur) प्रसाशन ने रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। जिसके चलते 50 लाख कीमत की डंप रेत और डंपर जब्त किए है। वहीं केन नदी का सीना छलनी कर लिफ्टर से रेत निकाल रही 2 लिफ्टर मशीने भी बरामद की है।
यह भी पढ़ें…Chhatarpur : पुलिस का मानवीय चेहरा, पिता की मौत के बाद बेटी मान युवती की करवाई शादी
बतादें कि प्रसाशन की सयुंक्त टीम की छापेमारी की जानकारी लगते ही रेत माफियाओं में हडकंम्प की स्थिति है। और अवैध उत्खनन में लगे रेत माफिया अपनी मशीने लेकर भाग खड़े हुए है। गौरतलब है कि प्रसाशन को जानकारी लगी थी कि लवकुशनगर अनुभाग के हिनोता और बंसिया थाना क्षेत्रों में केन नदी से रेत माफिया जब से अवैध उत्खनन कर रहे है जब से रेत कंपनी के ठेकेदार का ठेका निरस्त कर दिया गया है। उसी को लेकर प्रसाशन ने संयुक्त कार्रवाई की है। जिसमें खनिज, पुलिस और प्रसाशन के अधिकारी शामिल थे। प्रसाशन का कहना है आगे भी रेत माफियाओं पर कार्रवाई जारी रहेगी।