नियम ताक पर रख मंत्री की पत्नी ने दिखाई ट्रेन को हरी झंडी

bjp-minister-of-state-wife-inaugurate-train-in-chatarpur

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर और खजुराहो के यात्रियों को बड़ी सौगात मिली है।  खजुराहो से ललितपुर, भोपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर जाने वाले यात्रियों को हफ्ते में 4 दिन खजुराहो एवं छतरपुर से ट्रेन मिल सकेगी। शनिवार को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। लेकिन हरी झंडी दिखाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। ट्रेन को हरी झंडी भाजपा सांसद वीरेन्द्र कुमार खटीक को दिखाना थी। लेकिन वह किसी कारण वहां नहीं पहुंच सके। सांसद की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी कमल खटीक ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

दरअसल, इस ट्रेन को हरी झंडी स्थानीय सांसद वीरेंद्र खटीक को दिखाना थी। लेकिन उनकी अनुपस्थिति में ये काम उनकी पत्नी ने किया। अब सवाल उठ रहे हैं कि रेलवे के कई अधिकारियों के वहां होने के बाद भी सांसद की पत्नी ने कैसे नियम को ताक पर रख कर इस काम को अंजाम दिया है। वह किसी भी सरकारी पद पर नहीं है। इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। इस कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेताओं को भी नहीं बुलाया गया। जिस पर कांग्रेसियों ने ऐतराज भी जताया। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News