Sat, Dec 27, 2025

छतरपुर : हाईटेंशन लाइन टूटने से फैला करंट, 22 गायों की मौत

Written by:Harpreet Kaur
Published:
छतरपुर : हाईटेंशन लाइन टूटने से फैला करंट, 22 गायों की मौत

छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। छतरपुर जिले की एक गौशाला में 22 गायों की करंट लगने से मौत हो गई। दरअसल सिजई गौशाला धाम मे हाईटेंशन लाइन के तार टूटने के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। तार टूटने की वजह से यह हादसा हुआ, जिसकी चपेट में आकर 22 गायों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…लाखों कर्मचारियों को जल्द मिलेगा दिवाली गिफ्ट, वित्त विभाग का प्रस्ताव तैयार, 4% डीए वृद्धि और बोनस पर अपडेट

यह गौशाला साध्वी ऋतंभरा के गुरू स्वामी परमहंस की बताई जा रही है, जो सिजई में स्थित है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गौशाला के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के दो तार टूटने से उसकी चपेट में आने से 22 गायों की मौत हुई। इन गायों में साहीवाल, हरियाणा नस्ल की थीं।