छतरपुर, संजय अवस्थी। वैक्सीनेशन को लेकर अब आम लोग भी प्रेरित करने के लिए सामने आ रहे हैं। खजुराहो नगर के जैन मंदिर रोड पर स्वादिष्ट चाय विक्रेता राममिलन सोनी ने खुद तो कोरोना की वैक्सीन लगवायी ही है और उनका कहना है कि वैक्सीन नहीं लगवायी तो चाय नहीं मिलेगी। वैक्सीन के साथ लीजिये चाय की चुस्की। वे स्वादिष्ट चाय विक्रेता के रूप में जाने जाते हैं।
MP News : 21 जून से मध्यप्रदेश में शुरू होगा वैक्सीनेशन का महाअभियान
राममिलन सोनी ने अपील की है कि कोविड कोविड टीकाकरण को लेकर किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होने कहा कि अपने और परिवार की सुरक्षा के लिए टीकाकरण कराना जरूरी है। राममिलन सोनी एक टी स्टॉल चलाते हैं और उनकी हाथ की चाय के शौकीन बड़ी तादाद में हैं। अब उन्होने कहा है कि जिसे भी उनके यहां चाय पीनी है वो वैक्सीन जरूर लगवाएं। अगर कोई बिना टीका लगवाए उनके यहां चाय पीने आया तो उसे चाय नहीं दी जाएगी।
छतरपुर के खजुराहो नगर के जैन मंदिर रोड पर स्वादिष्ट चाय विक्रेता श्री राममिलन सोनी ने स्वयं तो कोरोना की वैक्सीन लगवायी ही और उनका कहना है कि वैक्सीन नहीं लगवायी तो चाय नहीं मिलेगी। वैक्सीन के साथ लीजिये चाय की चुस्की। वे स्वादिष्ट चाय विक्रेता के रूप में जाने जाते हैं। pic.twitter.com/OTBbzFTzND
— Jansampark MP (@JansamparkMP) June 17, 2021