भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 3 अपराधियों पर घोषित हुआ 3-3 हजार का इनाम

Amit Sengar
Published on -

Chhatarpur News : छतरपुर जिले के सिविल लाइन थाने में रास्ता रोककर मारपीट और हरिजन एक्ट के मामले में फरार चल रहे भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह भदौरिया सहित तीन अपराधियों पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी द्वारा 3-3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। अपराधियों के संबंध में सूचना देने अथवा उसकी गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्यक्ति को यह इनामी राशि दी जाएगी।

यह है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन थाने में पंजीबद्ध धारा 341, 294, 323, 327, 329, 34 आईपीसी 3(1)द, 3(1)ध, 3(2) व्हीए एससी-एसटी एक्ट में आरोपी नागेन्द्र सिंह भदौरिया पिता नरेन्द्र सिंह भदौरिया, नरेश भदौरिया उर्फ चुखर सिंह पिता नरेन्द्र सिंह दोनों निवासी रसुईया ठाकुरन एवं पंकज पंडित निवासी छतरपुर पर 3-3 हजार का इनाम घोषित किया गया है।

भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 3 अपराधियों पर घोषित हुआ 3-3 हजार का इनाम

भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 3 अपराधियों पर घोषित हुआ 3-3 हजार का इनाम

भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 3 अपराधियों पर घोषित हुआ 3-3 हजार का इनाम

भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सहित 3 अपराधियों पर घोषित हुआ 3-3 हजार का इनाम

उल्लेखनीय है कि भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह भदौरिया के ऊपर और भी कई केस चल रहे हैं। इसी तरह के एक प्रकरण में उसके ऊपर पहले से भी 5 हजार का इनाम घोषित है।
छतरपुर से संजय अवस्थी की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News