विजावर, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छतरपुर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है।जानकारी के मुताबिक टैंक में से स्टेरिंग खोलते समय करंट फैल गया था। वही करंट की चपेट में आने से अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आए जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है बता दे कि घटना बिजावर के महुआ झाला की है। वहीं SDOP बिजावर ने घटना की पुष्टि की है।
Read More: महाकौशल के वर्चस्व पर सियासत: बोले तन्खा- कांग्रेस शासनकाल में जबलपुर से होते थे निर्णय
मरने वालों में लक्षमण अहिरवार, पुत्र रमुआ उम्र 55 वर्ष, शंकर अहिरवार, पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 35,वर्ष, मिलन, अहिरवार पिता हल्लू उम्र 25 वर्ष, नरेंद्र, पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष, रामप्रसाद पिता हल्ली अहिरवार, उम्र 30 ,विजय पिता जगन अहिरवार उम्र 20 वर्ष है। घटना सुबह 8 बजे की है। घटना की जानकारी लगते ही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। 100 हंड्रेड की मदद से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। 6 लोगो की की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी।
Chhatarpur News करंट लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 2 की हालत गंभीर from MP Breaking News on Vimeo.
छतरपुर के थाना बिजावर, महुआ झाला गांव में शौचालय निर्माण के लिए मिट्टी खोदने के दौरान अहिरवार समुदाय के 6 लोगों की करंट लगने से निधन का दुखद समाचार मिला।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) July 11, 2021