छतरपुर खरीदी केंद्र पर बारदाना न होने से रुका तुलाई का कार्य, किसान हो रहे परेशान

Published on -

छतरपुर, संजय अवस्थी। छतरपुर (Chhatarpur) में राजनगर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झमटुली में बनाए गए गेहूं खरीदी केन्द्र पर बारदाना न होने से किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर कोरोना महामारी (Corona epidemic) के डर से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के किसानों को मजबूरन खरीदी केन्द्र के बाहर कई-कई दिनों तक खड़े होकर अपनी फसल बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें…देवास : भाजपा विधायक ने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए स्वीकृत किए 50 लाख रूपए

फसल बेचने आए किसान देव सिंह यादव ने बताया कि खरीदी केन्द्र पर तुलाई के लिए आवश्यक सामग्री न होने के कारण यहां तुलाई का कार्य रुका हुआ है। और फसल बेचने आए किसान कई दिनों से यहां अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इसी तरह किसान हरिराम पटेल ने बताया कि वह पिछले 3 दिनों से केंद्र के बाहर इंतजार कर रहा है लेकिन अभी तक उसका नंबर नहीं आया है। गुरुवार को भी किसान सामग्री आने का इंतजार करते रहे लेकिन केन्द्र पर सामग्री नहीं पहुंच सकी। इनका कहना प्लास्टिक का बारदाना खत्म हो जाने से यह समस्या खड़ी हुई है। पिछले साल का जो बारदाना बचा था समिति प्रबंधक चाहें तो इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

छतरपुर खरीदी केंद्र पर बारदाना न होने से रुका तुलाई का कार्य, किसान हो रहे परेशान

यह भी पढ़ें… बिजली कर्मचारियों को बड़ी राहत- कोरोना पीड़ित को मिलेगी 3 लाख की सहायता


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News