छतरपुर- सफाई महाअभियान को 100 घंटे हुए पूरे, पांचवें दिन नौगांव रोड पर चला अभियान

छतरपुर, संजय अवस्थी। शहरवासियों के सहयोग से चलाए जा रहे 18 से 24 जनवरी तक के सफाई महाअभियान को पांच दिन पूरे हो चुके हैं। इस अभियान में स्वयं कलेक्टर, एसडीएम, एसपी और सीएमओ सफाई अमले के साथ श्रमदान कर शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देते हुए उन्हें जागरुक कर रहे हैं।

नौगांव रोड पर चल रहे सफाई अभियान के दौरान सड़क के दोनों ओर स्थित दुकानदारों को सड़को पर कचरा न फेंकने और अपने आस-पास की जगह साफ और स्वच्छ रखने की सख्त हिदायत दी जा रही है। दुकानदारों के पास डस्टबिन न पाए जाने पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। सफाई महाअभियान में शहर के सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए सफाई में हांथ बटा रहे हैं। अभी तक 10 संगठनो ने कार्यक्रम में श्रमदान कर सहभागिता की है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।