छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। छतरपुर मे जिला पंचायत निर्वाचित सदस्यो को प्रमाण पत्र मिलने के बाद उस समय अजीब स्थिति बन गई, जब वार्ड नं 18 के दिव्यांग जिला पंचायत सदस्य ने अपनी जान को खतरा बताते हुये गांव जाने से मना कर दिया, जिससे जिला पंचायत का माहौल एक दम से बदल गया।
यह भी पढ़ें…. जबलपुर : पाटन में जेल प्रहरी को कार से घसीटा, आरोपी उपजेल में सजायाफ्ता भाई से मिलने आया था
इस पूरे मामलें की जैसे ही प्रशासन को जानकारी लगी, तो उन्होने सिविल लाईन थाना पुलिस को निर्वाचित सदस्य को पुलिस सुरक्षा मे गांव ले जाने का आदेश दे दिया, दरअसल दिव्यांग मनोज अहिरवार को जिला पंचायत का चुनाव जीतते ही उससे हारे गये प्रत्याशियों से लगातार धमकी मिल रही है, धमकी के डर से वह.गांव नही जाना चाहता था इसलिए पुलिस सुरक्षा मे कलेक्टर के आदेश पर निर्वाचित सदस्य को घर तक भेजने की और उससे सुरक्षा देने की बात कही। जिसके बाद पुलिस सुरक्षा में उन्हे घर पहुंचाया गया।