छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। वोकल फॉर लोकल (Vocal for Local) को बढ़ावा देने के मकसद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को मिट्टी के दीये बनाने कुम्हारों से मुलाकात की। यहां एक बार फिर उनका अनोखा अंदाज़ देखने को मिला जब खजुराहो में मुख्यमंत्री मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार से मिलने पहुंचे और खुद भी चाक पर मिट्टी का दिया बनाया। इस अवसर पर सीएम ने घोषणा की कि दीपावली में सभी कारीगरों, प्रजापति कुम्हार जो अलग-अलग सामान बनाते हैं, उनको बाजारों में बैठने का स्थान दिया जायेगा और उनसे तहबाजारी या कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा।
CM Shivraj ने पत्नी साधना सिंह के साथ सोन चिरैया उत्सव में की शॉपिंग, पकवानों का ज़ायका लिया
उन्होने कहा कि हमारे कुम्हार जो दीये बनाते हैं, उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। मैंने ये संकल्प लिया है कि मैं स्थानीय कारीगरों से ही सामान खरीदूंगा और चाहता हूं कि आप भी ये तय करें कि अब स्थानीय सामग्री ही उपयोग करेंगे। सीएम ने कहा कि मिट्टी निर्मित उत्पादों के लिए मिट्टी की सुलभ उपलब्धता की व्यवस्था की जाएगी। माटी कला को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होंने जनता से मिट्टी के कारीगरों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने की अपील की, जिससे इनके उत्पाद की मांग बढ़ सके।
सीएम शिवराज ने कहा कि हम लगातार लोकल को वोकल बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि “मैं सभी बहनों-भाइयों से विनम्र अपील करता हूं कि हम अपने त्योहारों पर और बाकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जो सामान खरीदें, वह हमारी बहनों और भाइयों से ही खरीदें। इनका सामान बिकेगा तो इनकी दिवाली भी अच्छी मन जाएगी।” वहीं महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए उन्होने कहा कि कहा कि महिलाओं के स्व सहायता समूहों को इस साल बैंक से करीब 2500 करोड़ रुपए का लोन दिया जाएगा, जिससे महिलाओं की आमदनी प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपए हो जाए। उन्होने कहा कि स्व सहायता समूहों से जुड़ी हर महिला की प्रतिमाह आमदनी कम से कम 10 हजार रुपए होना ही चाहिए। हम समूहों को बैंक ऋण की गारंटी दे रहे हैं।
छतरपुर पहुंचे सीएम शिवराज ने स्थानीय कारीगरों से मुलाकात के बाद ग्राम धमना में नोनेराम प्रजापति के घर पहुंचकर उनके परिवार के सदस्यों के साथ दोना-पत्तल पर भोजन भी किया। वहीं उन्होने नोनेराम प्रजापति के साथ चाक पर स्वयं मिट्टी का दिया और गमला भी बनाया। इसी के साथ सीएम ने कहा कि मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश के कारीगरों के के जीवन में नया उजाला लाकर ही विराम लूंगा।
https://twitter.com/ReporterRavish/status/1454045929913286665?s=20
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1454059867107311624?s=20
छतरपुर, ग्राम धमना में श्री नोनेलाल प्रजापति जी घर पर भोजन का आनंद लिया।
जिस आत्मीयता और स्नेह से उन्होंने भोजन कराया, उसके लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
यह विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ प्रदेश के सभी असमर्थ भाई-बहनों के जीवन में नया उजाला लाकर ही विराम लूंगा। pic.twitter.com/BwXHLMeJDR
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) October 29, 2021