महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध, जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

छतरपुर, संजय अवस्थी। राज्य शासन द्वारा महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए शुरू किए गए अभियान के तहत पुलिस ने बुधवार को थाना ओरछा रोड के परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर सत्र न्यायाधीश प्रशांत निगम ने महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए न्याय पालिका का हर संभव सहयोग दिलाने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद एसपी सचिन शर्मा ने जिले को महिलाओं को सबसे सुरक्षित बनाने का वचन दिया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक और जूडो-कराटे के प्रदर्शन द्वारा महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में महिला सम्मान के क्षेत्र में काम करने पर 3 लोगों को असली हीरो सम्मान के तौर पर शील्ड भेंट की गई।

माता-पिता रखें नजर, आसपास के लोगों का व्यवहार कैसा है


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।