छतरपुर, संजय अवस्थी| छतरपुर (Chhatarpur) के बकस्वाहा मे एक युवक को सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) मे शिकायत करना महंगा पड गया| शिकायत करने पर नगरपरिषद सीएमओ (CMO) लखन पाठक ने तुगलकी फरमान जारी कर शिकायतकर्ता दौलत विजय माली को अतिक्रमण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन से 24 घंटे के अंदर वापस लेने की धमकी देते हुये ऐसा न करने पर उनके खिलाफ थाने मे एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने का नोटिस जारी कर दिया|
जब सी एम ओ के इस पत्र पर हंगामा मचा, तो सीएमओ दिनभर नगरपरिषद कार्यालय में नहीं आये| वहीं शिकायतकर्ता का कहना है कि कुछ आसामाजिक लोगो ने उनके घर की गली मे बीम लगाकर दरवाजा रख दिया है, जिसकी शिकायत उन्होने पहले सीएमओ से की| जब उन्होने कारवाई नहीं की तो उन्होने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन मे कर दी|
शिकायतकर्ता को धमकी भरा पत्र सीएमओ द्वारा करने पर बकस्वाहा नगरपरिषद के प्रशासक एसडीएम ने गंभीरता से लिया है| उन्होने इस नोटिस को गलत बताते हुये इसे सीएमओ की गलती माना और उन्होने इस नोटिस पर शोकाज लेटर जारी करने की बात कही है| वही नोटिस पर हंगामा मचने पर सीएमओ लखन पाठक ने शाम को संशोधित पत्र जारी कर अपनी भूल स्वीकार कर ली ।
बाद में जारी किया संशोधित नोटिस