अच्छी खबर : महिला पुलिस आरक्षक बनी प्रेरणा, एक साथ निभा रही दो फर्ज

माँ को समाज में सबसे ऊँचा दर्जा इसीलिए दिया गया है कि उसके लिए कुछ भी करना असंभव नहीं है, आरक्षक उपासना यादव का पुलिस जैसी कठिन ड्यूटी और ममतामई माँ दोनों भूमिकाओं को एक साथ निभाना वाकई में किसी असंभव से कम नहीं है, एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ परिवार भी उपासना यादव को सेल्यूट करता है।

Chhatarpur News : पुलिस की नौकरी बहुत कठिन होती है ये सच है। यही कारण है कि बहुत से पुलिसकर्मी इससे मुंह चुराते हैं, लेकिन इसी महकमे में कुछ ऐसे भी कर्मचारी होते हैं जो ना सिर्फ पूरी शिद्दत से ड्यूटी निभाते हैं बल्कि दूसरों के लिए एक मिसाल भी बन जाते हैं। ऐसी ही एक कर्मचारी हैं महिला पुलिस आरक्षक उपासना यादव, जो इस समय पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

अच्छी खबर : महिला पुलिस आरक्षक बनी प्रेरणा, एक साथ निभा रही दो फर्ज

छतरपुर शहर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ महिला पुलिस आरक्षक उपासना यादव एक साथ दो फर्ज निभाती हैं, आप चौंकिए नहीं पुलिस महकमे से तो उन्हें एक ही जिम्मेदारी मिली है जिसे वो पूरी ईमानदारी से निभाती है लेकिन दूसरी जिम्मेदारी है उनकी खुद की, उपासना एक माँ हैं उनकी पांच साल की एक बेटी है जिसे वे ड्यूटी के दौरान पुलिस थाने में ही रखती है और जब ड्यूटी पूरी हो जाती है तब घर लेकर जाती हैं।

अच्छी खबर : महिला पुलिस आरक्षक बनी प्रेरणा, एक साथ निभा रही दो फर्ज

 

महिला आरक्षक उपासना दोनों जिम्मेदारियों को महत्वपूर्ण मानती हैं और उसे पूरी शिद्दत से निभाती हैं, वे बताती हैं कि जब उनकी बेटी तनिष्का 4 महीने की थी तब से वे उसे पुलिस थाने पर लेकर ड्यूटी करती हैं, वे जहाँ भी पदस्थ रहीं बेटी उनके साथ ही रही , वे मुस्कुराकर कहती हैं कि बेटी भी बचपन से उनके साथ ही थाने में पुलिस की नौकरी कर रही है।

 

तनिष्का अभी 5 साल की है UKG में पढ़ती है वो सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक स्कूल में रहती है फिर सिविल लाइन पुलिस थाने आ जाती है और माँ  के काम में थोडा बहुत हाथ बंटाती है फिर माँ की ड्यूटी ओवर हो जाने के बाद उनके साथ ही घर जाती है। उपासना यादव सन 2022 से सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं इसके पहले वह 3 साल सटाई थाने और पुलिस कंट्रोल रूम में भी नौकरी कर चुकी हैं और वह अब सरकारी आवास में रहती हैं और उन्हें जब भी थाने के काम से फुर्सत मिलती है तो वह अपनी बेटी को थाने में ही पढ़ाती भी है।

अच्छी खबर : महिला पुलिस आरक्षक बनी प्रेरणा, एक साथ निभा रही दो फर्ज

 

बहरहाल छतरपुर की महिला पुलिस आरक्षक उपासना यादव उन शासकीय सेवकों के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं जो अक्सर अपनी ड्यूटी से मुंह चुराकर भागते हैं, आरक्षक उपासना यादव अपनी विभागीय ड्यूटी के साथ साथ माँ का फर्ज बखूबी निभा रही हैं  जिसकी चर्चा अब जिले से निकलकर पूरे प्रदेश में हो रही है।

छतरपुर से संजय अवस्थी की रिपोर्ट