महाकाल महालोक में 80 प्रतिशत भ्रष्टाचार के आरोप पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कांग्रेस पर पलटवार, छतरपुर का नाम बदलने पर कही बड़ी बात

Minister Govind Singh retaliated on Congress’s allegation : महाकाल महालोक में सप्त ऋषि की मूर्तियों के टूटकर नीचे गिरने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस की जांच कमेटी ने मूर्तियों को देखने के बाद आरोप लगाये कि इसके निर्माण में 80 प्रतिशत का भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन कांग्रेस के आरोप पर प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पलटवार किया है।

छतरपुर पहुंचे शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस के आरोप को सिरे से नकार दिया, उन्होंने कहा कि महाकाल महालोक के निर्माण में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार नहीं हुआ, जो मूर्तियाँ खंडित हुई है वो तेज आंधी और बवंडर के कारण हुई हैं, हम 2 महीने में सप्त ऋषियों की इन मूर्तियों  को फिर स एस्थापित कर देंगे, कांग्रेस द्वारा इस घोटाले की हाई कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग पर राजस्व मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस तो कुछ भी कहती रहती हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....