Tue, Dec 30, 2025

छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान मचा हड़कंप, साधु ने पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
जनसुनवाई में साधु ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि साधु कई बार अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास गया था।
छतरपुर में जनसुनवाई के दौरान मचा हड़कंप, साधु ने पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

Chhatarpur News : मध्य प्रदेश के छतरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां जनसुनवाई में साधु ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। तभी वहीं मौजूद अधिकारीयों ने साधु को पड़कर एक कमरे में बंद कर दिया।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, साधु को मीडिया से दूर रखा गया है। साथ ही किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है।

साधु ने डाला पेट्रोल

बता दें कि आज जिले में जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। सबकुछ शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था, तभी अचानक साधु ने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया। हालांकि, वह इस इरादे में कामयाब नहीं हो पाया क्योंकि वहां पर मौजूद अधिकारीयों ने तुरंत ही हालात पर काबू पा लिया।

कलेक्टर ने दी ये जानकारी

कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि साधु की समस्या का समाधान किया जाएगा और किसी भी नागरिक की शिकायत को अनदेखा नहीं किया जाएगा। बताया जा रहा है कि साधु कई बार अपनी समस्या लेकर अधिकारियों के पास गया था, लेकिन समाधान न होने की वजह से उसने यह कदम उठाया।

छतरपुर, सौरभ शुक्ला