Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

नेताओं के रिश्तेदारों पर प्रशासन मेहरबान, 4 खदान की आवंटित, खुलेआम हो रही फायरिंग

Avatar
Published on -
sand-mafia-illegal-mining-in-chhatarpur

छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में लगातार अवैध रेत खनन किया जा रहा है। सरकार बदलने के बाद भी रेत माफियाओं के कारोबार पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। चांदला से भाजपा विधायक ने कांग्रेस नेताओं और प्रशासन पर मिली भगत के आरोप लगाए हैं। भाजपा नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस सरकार के आने के बाद उनके रिश्तेदारों को लाभ देने के लिए नियम विरूद्ध दिल्ली की सीसी कंसल्टिंग सर्विसेस प्र. लि के मालिक अंकित पांडे को रेत की चार खदान आवंटित की हैं। 

स्थानीय नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद जिले प्रशासन भी उनके कहने पर चल रहा है। कांग्रेस नेता के दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार अंकित पांडे के नाम चार खदान की गई हैं। इनमें मवई घाट, हर्रई, रामपुर, बघारी की 2 साल के लिए दी स्वकृति दी गई है। यही नहीं इसके अलावा बीजेपी नेताओं का आरोप है कि सरकार बदलने के बाद से यहां लगातार बड़े स्तर पर रेत के कारोबार पनप रहा है। दिन दहाड़े गोलियां चल रही हैं। रेत खदान पर खुले आम माफिया बंदूके लेकर घूमते हैं। 

About Author
Avatar

Mp Breaking News