प्रचार का शोर थमा, अब घर-घर दस्तक देंगे नेता

छतरपुर, संजय अवस्थी| जिले की बड़ामलहरा विधानसभा सीट (Bada Malhera Assembly) पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम 6 बजे से थम गया। रैलियां, जन सभाएं, लाउड स्पीकर से प्रचार आदि पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। मतदाताओं को 48 घंटे सुकून से सोचने समझने का वक्त दिया गया है। अब 48 घंटों में प्रत्याशी और पार्टी के नेता बिना किसी शोर शराबे के घर-घर जाकर जनसंपर्क कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि बड़ामलहरा की इस सीट पर तीन नवंबर को मतदान होना है। जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदान को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं।

आईजी-कमिश्नर ने लिया तैयारियों का जायजा
रविवार को सागर संभाग के कमिश्नर मुकेश कुमार शुक्ला और आईजी अनिल शर्मा तैयारियों का जायजा लेने के लिए छतरपुर के दौरे पर रहे। उन्होंने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में सामग्री वितरण के लिए बनाई गईं व्यवस्थाओं का जायजा लिया तो वहीं स्टेडियम परिसर में वाहनों की व्यवस्था भी देखी। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के साथ मतदान सामग्री वितरण की संपूर्ण व्यवस्थाओं को जांचा तो वहीं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा से सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। मीडिया से चर्चा करते हुए मुकेश कुमार शुक्ला ने सामग्री वितरण के लिए किए गए इंतजामों की सराहना की। कोविड महामारी के बीच हो रहे इस चुनावों के दौरान प्रशासन द्वारा बरती जा रही सावधानियों पर भी संतोष व्यक्त किया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News