छतरपुर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के छतरपुर में परेड ग्राउन्ड में बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है, दरअसल परेड ग्राउन्ड में गणतंत्रता दिवस का कार्यक्रम चल रहा है, परेड के बाद झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा था उसी दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में गुजरी, झांकी में चल रहे प्रदर्शन को देखकर और सुनकर मौके पर मौजूद लोग हैरान रह गए। दरअसल झांकी में छेड़खानी को लेकर नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा था, इस नाटक के शब्द बेहद आपत्तिजनक थे, जिसे युवतियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था, मौके पर कलेक्टर, एस पी सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। ग्राउन्ड में महिलायें भी मौजूद थी जो इस तरह के शब्द सुनकर असहज हो गई।
यह भी पढ़े.. जब गणतंत्र दिवस समाराेह मैदान में घुस आए मवेशी, मंत्री गाेविंद सिंह राजपूत का चल रहा था कार्यक्रम
इस पूरी घटना पर काँग्रेस ने भी आपत्ति जताई है, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर इस घटना पर सवाल खड़े किए है। वही दूसरी तरफ़ सवाल अधिकारियों पर भी खड़े हो रहे है कि आखिर इस तरह की भाषा के उपयोग के चलते नाटक को अनुमति कैसे दी गई, जबकि फाइनल रिहर्सल अधिकारियों की मौजूदगी में होती है, तब अधिकारियों ने इस पर आपत्ति क्यू नहीं ली और इस नाटक के शब्दों में सुधार क्यू नहीं किया।