Amarwara bye election result: कमलेश शाह फिर बने विधायक, अमरवाड़ा उप चुनाव भाजपा ने जीता, सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा ने दी बधाई

अमरवाड़ा उप चुनाव की वोटों की गिनती में अज बहुत उतार चढाव दिखाई दिया तीन राउंड तक भाजपा के कमलेश शाह ने बढ़त बनी फिर चौथे राउंड से कांग्रेस के धीरेन शाह आगे निकलना शुरू हुए और 18 वे राउंड तक बढ़त बनाये रहे लेकिन अंतिम दो राउंड 19 और 20 में कमलेश शाह आगे निकल गए और अपनी पुरानी सीट जीत ली

Atul Saxena
Updated on -
BJP

Amarwara bye election result: छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उप चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की है, शुरुआती राउंड में अच्छी शुरुआत करने के बाद भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह 18 राउंड तक कांग्रेस के धीरेन शाह से लगातार पीछे चल रहे थे फिर अचानक पासा पलटा और अंतिम दो राउंड में भाजपा के कमलेश शाह ने बाजी मार ली। कमलेश शाह ने अमरवाड़ा उप चुनाव में 3252 वोट से जीत दर्ज की। इस जीत के बाद  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलेश शाह सहित सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है

ये जीत डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है : सीएम यादव 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जीत की बधाई देते हुए X पर लिखा-  छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में भाजपा को मिली इस अभूतपूर्व विजय के लिए हमारे प्रत्याशी कमलेश प्रताप शाह एवं सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं तथा अमरवाड़ा के भाई – बहनों को भाजपा को दिए इस विजयी आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का परिणाम है।

मुख्यमंत्री बोले मैं मुंबई में लेकिन मेरा मन अमरवाड़ा में मेरे कार्यकर्ताओं के साथ 

परिणाम के समय मुंबई में मौजूद मुख्यमंत्री ने कहा – मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि पिछली बार छिंदवाड़ा में हम लोकसभा जीते थे और इस बार हम उपचुनाव भी जीते हैं। ये विश्वास भाजपा और जनता के बीच का रिश्ता बताता है। खासकर जनता सरकार पर भरोसा कर रही है, भाजपा के विचार पर भरोसा कर रही है। मैं अमरवाड़ा की इस जीत पर मध्य-प्रदेश की जनता को बधाई देना चाहता हूं। आज मैं भले ही मुंबई में हूँ लेकिन मेरा मन अमरवाड़ा में लगा है, मन कर रहा है मैं भी जीत के जश्न में शामिल रहूँ , मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई

बूथ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन और जनता जनार्दन का धन्यवाद : वीडी शर्मा 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने X पर लिखा – अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को ऐतिहासिक विजय पर हार्दिक बधाई एवं विधानसभा क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओं का हार्दिक अभिनंदन और जनता जनार्दन का धन्यवाद। उन्होंने आगे लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र व सीएम डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से नागरिकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है। यह ऐतिहासिक विजय भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों को जनता के अपार समर्थन का परिणाम है। अमरवाड़ा विधानसभा के इस उपचुनाव में हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ–बूथ पर अनथक परिश्रम किया है।भाजपा की ये विजय हमारे शीर्ष नेतृत्व की रणनीति,संगठन तंत्र की शक्ति और बूथ कार्यकर्ताओं के परिश्रम का परिणाम है। भाजपा सरकार अमरवाड़ा के सर्वांगीण विकास एवं जनकल्याण के लिए सदैव संकल्पित है। उधर  उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने अमरवाड़ा में भाजप की जीत पर कहाकि अब पूरी तरह साफ हो गया है कि जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और भारतीय जनता पार्टी के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News