Chhindwara : नींद की झपकी लगने से कार चालक ने 9 बाइक्स को रौंदा, एक्सीडेंट के बाद वाहनों लेकर हुआ बड़ा खुलासा

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) में एक कार चालक (car driver) ने 9 दोपहिया वाहनों (9 two wheelers) को एक साथ रौंदा डाला। लेकिन अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल ये हादसा कार चालक को झपकी लगने से हुआ। इस पूरे मामले में एक बड़ी बात सामने आई है। हादसे में कार चालक ने जिन 9 दोपहिया वाहनों को रौंदा है उन सभी वाहनों का इंश्योरेंस था। पुलिस ने समझौता कराते हुए कार चालक से दुपहिया वाहन मालिकों को पैसा दिला कर मामला रफा-दफा कर दिया।

यह भी पढ़ें…पहले डोज का टारगेट पूरा, वैक्सीनेशन को लेकर 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले जिलों में Indore नंबर वन

मिली जानकारी के अनुसार न्यूटन पिपरिया मुख्य मार्ग पर मायावाडी रोड के समीप ग्राहक सेवा केंद्र के सामने यह घटना शाम करीब 7 बजे घटी। जहां कार क्रमांक एम एच 31 एफआर 1502 जिसमें नागपुर निवासी कार चालक संजय नंदनवार सहित 5 लोग सवार थे। जो पचमढ़ी से नागपुर जा रहे थे। वहीं ग्राहक सेवा केंद्र के सामने कार अनियंत्रित हो गई और कार चालक ने सड़क पर खड़े दुपहिया वाहनों को रौंद डाला। जिसके बाद आसपास अफरा तफरी मच गई । हालांकि सिर्फ वाहनों को नुकसान पहुंचा है। कार ने जिन गाड़ियों को कुचला उनमें ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वसीम खान की 2 और पिंकू, रंजीत वर्मा, सुजीत सिंह, इरफ़ान खान,भोला पंडित, अर्जुन डेहरिया और प्रकाश की एक-एक गाड़ी शामिल हैं ।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur