Chhindwara : तालाब में अचानक मरी मिली सैकड़ों मछलियां, ये है कारण

छिंदवाड़ा, विनय जोशी। छिंदवाड़ा (Chhindwara) नगर के मध्य स्थित छोटे तालाब में मंगलवार को अचानक पानी में सैकड़ों की तादाद में मरी हुई मछलियां (fish) मिली। जिससे नगर में हड़कंप मच गया। पूरे मामले में मछली पालक ने शहर का गंदा पानी तालाब में मिलना और उससे मछलियों का मरना कारण बताया है ।

Read also…Neha Kakkar इंस्टाग्राम पर बनीं तीसरी सबसे बड़ी सेलिब्रिटी, इस तरह मनाया जश्न

जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा शहर के सौंदर्यीकरण के लिए शासन प्रशासन द्वारा अनेकों योजनाओं के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं और इसी क्रम में शहर के मध्य छोटा तालाब जहां ठेके पर मछली पालन का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे वहां घूमने आने वाले लोगों का मनोरंजन हो सके और युवाओं को रोजगार भी मिल सके। जिसके चलते मछली पालकों द्वारा तालाब में मत्स्य पालन भी किया जा रहा है। लेकिन आज उस वक्त मछली पालक के होश उड़ गए जब अचानक उसने सैकड़ों की तादाद में मरी हुई मछलियां देखी जो किनारे पर तैर रही थी। इस पूरे मामले में मछली पालक शिवम सिंगारे का कहना है की शहर का गंदा पानी आने से तालाब में ऑक्सीजन की कमी हो रही है। जिसके कारण मछलियां मर रही हैं शिकायत करने के बाद कुछ नालियों को बंद तो कर दिया गया है पर फिर भी तालाब में गंदा पानी आ रहा है उसके कारण मछलियां अपनी जान कब आ रही हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur