Chhindwara : श्रेय लेने की मची होड़, BJP अध्यक्ष के बाद कांग्रेस विधायक ने किया भूमि पूजन

CHHINDWARA

छिंदवाड़ा,विनय जोशी। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा(Chhindwara) जिले में परासिया स्थित 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community health center)का उन्नयन कर 100 बिस्तरों का किया जाना है। लेकिन इसके पहले इसका श्रेय लेने और भूमि पूजन के लिये देश की दो बड़ी राजनैतिक पार्टियां भाजपा(BJP) और कांग्रेस(Congress) में होड़ लग गई है। एक तरफ जहां शनिवार को भाजपा के नगर अध्यक्ष ने जाकर भूमि पूजन किया तो  वही दूसरी तरफ आज रविवार को कांग्रेस विधायक (Congress) ने जाकर भूमि पूजन कर दिया।

सियासी संग्राम : एक और कांग्रेस विधायक का इस्तीफा, बोले- जल्द छोड़ दूंगा पार्टी

इसके पूर्व प्रशासन द्वारा कांग्रेसियों को भूमि पूजन करने से रोकने के लिए भारी पुलिस बल लगाया गया था। इस बीच प्रशासन और कांग्रेसी नेताओं के बीच भारी बाद-विवाद और नोक -झोक भी हुई। असल में, 23 दिसम्बर 2011 में मोरडोगरी ग्रामपंचायत में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(CM Shivraj Singh Chauhan) ने अपनी घोषणा में 30 बिस्तरों वाले अस्पताल को 100 बिस्तरों का करने की घोषणा की थी। इसके पहले प्रभारी मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने खनिज मद से 9करोड़ की राशि अस्पताल भवन के निर्माण के लिए देने की बात कही थी।


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News