Pradeep Mishra Chhindwada Katha : पंडित प्रदीप मिश्रा ने कमलनाथ के द्वारा बनाए गए हनुमान मंदिर को भगवान राम की कृपा का परिणाम बताया है। उन्होंने कहा है कि जिस पर जनता की कृपा होती है वह संसद में बैठता है और जिस पर भगवान की कृपा होती है वह सत्संग पर बैठता है।पंडित प्रदीप मिश्रा छिंदवाड़ा में शिव पुराण कथा कहने आये हैं।
कमलनाथ पर राम कृपा
प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कमलनाथ द्वारा सिमरिया में बनवाए गए हनुमान मंदिर को भगवान की कृपा बताया है। उन्होंने कहा है कि भगवान की कृपा अगर होती है वही व्यक्ति मंदिर बनाता है। कमलनाथ जी पर भगवान राम की कृपा है और उनके माता पिता के संस्कार हैं जो उन्होंने छिंदवाड़ा को यह सौगात दी। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि जनता के द्वारा चुने हुए व्यक्ति संसद में बैठता है और भगवान की जिस पर कृपा होती है वह सत्संग मे बैठता है। पंडित प्रदीप मिश्रा 5 दिनों के लिए छिंदवाड़ा में शिव पुराण कथा कहने के लिए आये हैं। इसके पहले बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी छिंदवाड़ा में कथा वाचन कर चुके हैं।
हनुमान मंदिर को लेकर असमंजस
कुछ दिन पहले ही इस बात को लेकर विवाद हुआ था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक बयान को लेकर एक यह स्थिति बनी थी जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा में बनाए गए हनुमान मंदिर को कमलनाथ के द्वारा बनाया नहीं बताया था। हालांकि बाद में यह बात साफ हुई थी कि शिवराज के द्वारा जिस मंदिर की बात की जा रही थी वह दूसरा था और कमलनाथ के द्वारा सिमरिया में बनाए गए मंदिर दूसरा। बीजेपी अक्सर कमलनाथ के ऊपर हिंदुत्व विरोधी होने का आरोप लगाती रही है। ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा का यह बयान अपने आप में बेहद अहम हैं और इसलिए भी क्योंकि अब इस बयान की आलोचना करना किसी भी हिंदू नेता के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है।