पांढुर्णा बनेगा MP का 55वां जिला, महाविद्यालय की स्थापना, श्री हनुमान लोक का भी निर्माण, पढ़े कमलनाथ के गढ़ में CM शिवराज ने की बड़ी घोषणाएं

Pooja Khodani
Published on -
MP shivraj

CM Shivraj Singh Chouhan : मप्र विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में दौरा कर चुनावी हलचल तेज कर दी है। सीएम ने जनता को साधने पांढुर्णा को प्रदेश का 55वां जिला बनाने के साथ कई बड़े ऐलान किए है। सीएम शिवराज  ने घोषणा की है कि पांढुर्णा प्रदेश का 55वां जिला बनेगा। नवीन जिले में पांढुर्णा, सौंसर तहसील और नांदनवाड़ी उप तहसील को मिलाया जाएगा।

एक और महाविद्यालय की स्थापना और ऑडिटोरियम

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि श्री महाकाल लोक की तर्ज पर जामसांवली हनुमान मंदिर में “श्री हनुमान लोक” का निर्माण किया जाएगा। लगभग 26.50 एकड़ क्षेत्र में प्रथम चरण में 35 करोड़ रुपये से अधिक लागत से “श्री हनुमान लोक” के निर्माण का कार्य आरंभ होगा।वही उन्होंने छिंदवाड़ा में एक और महाविद्यालय की स्थापना तथा शानदार ऑडिटोरियम के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार छिंदवाड़ा के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)