छिंदवाड़ा का सपूत कुपवाड़ा में शहीद, 17 जून को पार्थिव शरीर लाया जाएगा गृह ग्राम

छिंदवाड़ा, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले का जवान सैन्य अभियान के दौरान कुपवाड़ा में शहीद हो गया,  जम्मू-कश्मीर  के कुपवाड़ा  सेक्टर में आतंवादियों से मुठभेड़ में छिंदवाड़ा के वीर सपूत भारत युदुवंशी ने शहादत दी, जैस ही यह खबर उनके परिजनों और गांव में लगी, मानो मातम सा छा गया,  शहीद भारत यदुवंशी की पत्नी चार माह की गर्भवती है, उनकी चार और दो साल की दो बेटियां भी हैं, शहीद का अंतिम संस्कार 17 जून को उनके गृहग्राम में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें…. CBSE Results : इस दिन जारी होंगे 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम! वेटेज पर जाने बड़ी अपडेट

बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा के शंकर खेड़ा गांव निवासी सेना के जवान 28 साल के भारत युदुवंशी की तैनाती जम्मू-कश्मीर के कुपवाडा सेक्टर में थी, बुधवार 15 जून को शाम 4 बजे दुर्गमूला क्षेत्र में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान भारत यदुवंशी शहीद हो गए, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा के सपूत को ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी है। वही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस घटना पर दुख जताया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur