Ladli Bahna Yojana : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर सभी बहनों के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए महीना और 12000 सालाना राशि खातों में भेजी जाएगी।
खास बात ये है कि कल यानी 25 मार्च से इस योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू कर दिए जाएंगे। ऐसे में मध्यप्रदेश के सभी शहरों और गांवों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी को शिविर में जाकर फॉर्म भरवाना होंगे। क्योंकि 25 मार्च से 30 अप्रैल तक ही आवेदन भरे जाएंगे। इतना ही नहीं लाइव फोटो लेने के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया की जाएगी।
किसी को भी परेशानी ना उठानी पड़े इसके लिए हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। जब ये फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उसके बाद इन सभी आवेदनों की जांच मई तक पूरी कर ली जाएगी। वहीं जून से सभी बहनों के खातों में इस योजना की पहली किस्त जमा करवा दी जाएगी। ऐसे में अगर किसी बहन का खाता नहीं है तो वह भी खुलवाया जाएगा।
Ladli Bahna Yojana के लिए यह होगी पात्रता
आपको बता दे, 23 से 60 आयु वर्ग की बहनें योजना के लिए पात्र हैं। ऐसे में जिन भी लोगों की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए से कम है, जिनके पास 5 एकड़ से कम भूमि है और जिन परिवारों में कोई आयकर दाता नहीं हो उन्हें इसका लाभ लेने का मौका मिलेगा। हर महीने बहनों को एक-एक हजार रूपए उपलब्ध कराने की व्यवस्था योजना में की गई है।
फ्रॉम भरवाने जाने से पहले अपने पास रख लें ये दस्तावेज
महिला का नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर आदि उसे पता होना चाहिए क्योंकि ये फॉर्म में भरा जाएगा। इसके अलावा आपके पास समग्र आईडी, आधार नंबर और बैंक खाता होना जरुरी हैं। क्योंकि इससे आपकी ई-केवाईसी की जाएगी। वहीं बैंक खतों को समग्र से आधार लिंक किया जाएगा।