Chindwara: कोल खदान में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के घरों को पहुँच रहा नुकसान, चक्काजाम कर रुकवाया कार्य

Lalita Ahirwar
Published on -

परासिया, विनय जोशी। छिंदवाड़ा के मोआरी ओपन कास्ट कोल खदान में हो रही भारी ब्लास्टिंग से क्षेत्र में रह रहे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। अधिक उत्पादन के लिए खदान में भारी ब्लास्टिंग के कारण पत्थर मट्टी और धूल आस-पास के ग्रामीणों के घरों तक पहुँच रही है जिससे उन्हें भारी नुकसान पहुंच रहा है। इसके चलते आज ग्रामीणों ने कोल परिवहन बंद करने के लेकर विरोध जताया जिससे क्षेत्र में चक्काजाम की स्थति न गई। वहीं मामले पर प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक के समझाने के बाद चक्का जाम खोला गया।

 निलंबित सिपाही ने कई लोगों को किया घायल, स्थानीय लोगों ने कार सहित पकड़ा

जानकारी के अनुसार वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड की कन्हान क्षेत्र स्थित अंबाडा की मोआरी ओपन कास्ट कोल माईनस में प्रबंधन की लापरवाही के चलते ओसीएम फेस फोर में ब्लास्टिंग से उछले कोयला- पत्थर से कई मकानों की छतों को नुकसान पहुंचा है जिससे मकानों की दीवारों में मोटी दरारें भी उभर आई। लगातार हो रहे नुकसान कारण कई मकानों की सीट टूट गई और कई लोगों को चोट भी आई जिसके कारण ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों की शिकायत पर परासिया विधायक सोहन वाल्मिक ने अंबाड़ा पहुंचकर समस्या सुनी और नुकसानी का जायजा लिया। विधायक और जपं सदस्य अकबर अली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ओसीएम पहुंचकर काम बंद करवा दिया।


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar

Other Latest News