Indore City Forest : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्या बाई होल्कर एयरपोर्ट के सामने जल्द ही वन विभाग द्वारा सिटी फारेस्ट बना कर तैयार किया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। ये शहर का दूसरा सिटी फॉरेस्ट होगा। पहला सिटी फारेस्ट देवगुराढिया में बनाया गया है। वहीं दूसरा एयरपोर्ट के सामने बनाया जाने वाला है। इससे हरियाली भी बढ़ेगी और लोग यहां घुमने भी जा सकेंगे साथ ही कई पौधों को खरीद भी सकेंगे क्योंकि इस सिटी फारेस्ट में एक नर्सरी भी बनाई जाएगी जहां कई तरह के पौधें उपलब्ध रहेंगे।
इस City Forest में सहेजे जाएंगे कई पौधे
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट के सामने मौजूद वन विभाग की जमीन पर इसे बनाया जाएगा।अब तक वो जमीन सुनी पड़ी हैं। वहां मौजूद कई पेड़ पौधे विलुप्ति की कगार पर आ चुके हैं। ऐसे में उन सभी पेड़ पौधों को सहेजा जाने वाला है। ये जमीन वन विभाग की बेशकीमती जमीनों में से एक हैं। इसलिए इस पर अतिक्रमण रोकने के लिए सिटी फारेस्ट बनाया जाने वाला है।
इस जगह पर पारिजात, गिलोय, जाम, आम, जामुन, बरगद, पीपल, बादाम के साथ अन्य प्रकार के पौधे रखें जाएंगे जिसे लोग आकार 10 से 20 रूपये में खरीद सकेंगे। इसका जिम्मा वन विभाग के हाथों में ही है। वो अलग-अलग नर्सरी से इन पौधों को बुलाएंगे और यहां सिटी फारेस्ट की छोटी नर्सरी में रखे जाएंगे।
गौरतलब है कि हर साल वन विभाग तरह तरह के अभियान चलता है. ताकि शहर में हरियाली को बढ़ाया जा सके. इसके लिए पौधारोपण कार्यक्रम भी किया जाता है। इससे शहर भी सुंदर और हरा भरा दिखता है। सिटी फारेस्ट के बनने के बाद एयरपोर्ट के आसपास हरियाली देखने को मिलेगी क्योंकि यहां कई जगह खली हैं जहां पेड़ पौधे लगने के बाद नजारें देखने लायक होंगे।