Fri, Dec 26, 2025

धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सज़ा तक पहुंचाएंगे, बोले सीएम डॉ मोहन यादव ऐसे दुराचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भोपाल के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धर्मांतरण करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान करने की घोषणा की है।
धर्मांतरण कराने वालों को फांसी की सज़ा तक पहुंचाएंगे, बोले सीएम डॉ मोहन यादव ऐसे दुराचारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धर्मांतरण करने वालों को कड़ी सजा देने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में मोहन यादव ने घोषणा की कि अब मध्य प्रदेश में जो भी किसी को धर्मांतरण के लिए मजबूर करेगा, उसे फांसी की सजा का प्रावधान किया जा रहा है।

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ऐसे अपराधियों को सरकार द्वारा बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री के इस बड़े ऐलान के बाद प्रदेश में धर्मांतरण के मामलों को लेकर चर्चा बढ़ गई है।

मीडिया से चर्चा के दौरान कही यह बात

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यह बयान 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दिया। यह कार्यक्रम भोपाल के कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था। मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह बड़ी बात कही। महिला दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जिम्मेदारियां भी महिला अधिकारियों को ही सौंपी गई थीं।

क्या बोले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

सभा को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और ग्रामीण एवं पंचायत विभाग का संयुक्त आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे बताया गया है कि स्व-सहायता समूह के माध्यम से हमारे प्रदेश में “लखपति दीदी” बनी हैं। हमारी सरकार में नारी सशक्तिकरण को लेकर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीहोर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 200 से ज्यादा ई-साइकिल दी गई हैं। आज मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहनों और उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारी महिलाओं को भी आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर की गई है।