मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के बेलखेड़ा में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को मिलने वाली 1250 रुपए की नियमित राशि के साथ-साथ 250 रुपए एक्स्ट्रा दिए जाएंगे। यानी अगस्त में बहनों के खाते में 1500 रुपए ट्रांसफर होंगे। सीएम ने यह घोषणा तब की जब उन्होंने जून महीने की 25वीं किस्त के तहत 1551 करोड़ रुपए राज्य की लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए।
लाड़ली बहना योजना के तहत हर महीने प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। जून की किस्त के साथ ही इस योजना की 25वीं किस्त भी पूरी हो गई है। इस योजना से 1.27 करोड़ बहनें लाभान्वित हो रही हैं और अब तक हजारों करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। जून की किस्त में 1551 करोड़ 44 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए। साथ ही सीएम ने यह भी बताया कि पेंशनधारियों के खातों में 341 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है।

जबलपुर दौरे में सीएम ने किए बड़े ऐलान
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव के जबलपुर दौरे के दौरान उन्होंने बेलखेड़ा में एक नए महाविद्यालय की घोषणा की। इसके अलावा स्थानीय प्रशासन की जरूरत को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग के लिए नए भवन और स्टाफ की रुकने की व्यवस्था की भी बात कही। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने कहा, “मैं जबलपुर इतने बार आ चुका हूं कि लगता है यहीं मकान बनवा लूं।” उनके इस हल्के-फुल्के अंदाज पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं इस मौके पर सांसद आशीष दुबे, विधायक नीरज सिंह, अशोक रोहाणी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।
सड़क किनारे चाय पी और किया ऑनलाइन पेमेंट
दरअसल कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से लौट रहे थे, तब उन्होंने भेड़ाघाट बायपास पर ब्रजेश लोधी की शंकर चाट भंडार पर कुछ समय बिताया। सीएम ने वहां चाय पी और अपने मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट भी किया। इस दौरान उनके साथ सांसद और विधायक भी थे। यह पल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया क्योंकि आम लोगों के बीच इस तरह का जुड़ाव दिखाना राजनेताओं के लिए कम ही होता है। यह दिखाता है कि मुख्यमंत्री जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े रहना पसंद करते हैं और तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करते हैं।
जबलपुर, संदीप कुमार