Wed, Dec 24, 2025

MP News : आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा इंदौर में बन रहा सीएम राइज स्कूल, जानें खासियत

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
MP News : आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा इंदौर में बन रहा सीएम राइज स्कूल, जानें खासियत

MP News : मध्यप्रदेश के दिल इंदौर शहर में सीएम राइस स्कूल बनाकर तैयार किया जाने वाला है। इसे करीब 120 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा है। पहले चरण में 64 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह स्कूल में भारत का दर्शन करवाएगा। जानकारी के मुताबिक, सीएम राइस स्कूल को आकाश विजयवर्गीय विधानसभा क्षेत्र में बना कर तैयार किया जा रहा है।

28 अप्रैल के दिन एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा का भूमि पूजन किया। साथ ही तैयारियों का निरिक्षण भी किया। इस दौरान आकाश विजयवर्गीय भी वहां मौजूद रहे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मल्हार आश्रम स्कूल में आधुनिक क्लास रूम, इनडोर गेम और भव्य स्विमिंग पूल बनाकर तैयार किया जाएगा। इसका काम 64 करोड़ की लागत में शुरू किया जाएगा।

बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में सीएम राइस स्कूल को इंदौर में 18 महीनों के अंदर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। जिसमें करीब हर साल 4000 से ज्यादा बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे। खास बात ये होगी कि इस स्कूल में बच्चों को संस्कार भी सिखाए जाएंगे।

आने वाले इंदौर का विकास भी बच्चों के हाथों में है इसलिए ये सिख देना सबसे ज्यादा जरूरी है। ये स्कूल इंदौर के मल्हार आश्रम में बनाया जा रहा है। यहां अब तक बच्चे ग्राउंड में खेलने के लिए और प्रेक्टिस करने के लिए आते हैं। अब जो स्कूल बनाया जा रहा है उसमें बच्चों को अलग अलग भाषाएं भी दिखाई जाएगी ताकि वह सब चीज़ों के लिए तैयार हो सके।