CM शिवराज ने की मध्य प्रदेश गौरव सम्मान और उत्कृष्टता पुरुस्कारों की घोषणा, इन्हें दिया जाएगा अवॉर्ड

Diksha Bhanupriy
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने रविवार देर रात को मध्यप्रदेश गौरव सम्मान (Madhya Pradesh Gaurav Samman), मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार सहित अन्य पुरस्कारों की घोषणा की है। जिन संस्थानों को यह पुरस्कार दिए जाने हैं उनकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि सोमवार यानी आज भोपाल के रविंद्र भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर यह पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाली संस्थानों और व्यक्तियों को बधाई भी दी है।

जानकारी के मुताबिक पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में काम करने वाली नर्मदा समग्र संस्था को मध्यप्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा। इस लिस्ट में इंदौर का नाम भी शामिल है। भागीदारी और सामुदायिक प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए इंदौर के 56 दुकान व्यापारी एसोसिएशन को मध्य प्रदेश गौरव सम्मान दिया जाने वाला है।

 

Must Read- बढ़ती खपत को देख सोलर लगाने पर जोर दे रही है बिजली कंपनी, 90 प्रतिशत तक कम होगा खर्च

इन्हे मिलेगा मध्य प्रदेश गौरव सम्मान

इसी तरह से सामाजिक सुधार के लिए मध्य प्रदेश गायत्री परिवार, वीरता पूर्ण कार्य के लिए संस्था हाक फोर्स, जनभागीदारी और सामुदायिक प्रबंधन में व्यक्तिगत सम्मान विजय मनोहर तिवारी, महिलाओं और बच्चों के विकास के लिए संस्था सेवा भारती मध्य भारत, शिक्षा एवं खेलकूद में संस्था सरस्वती शिक्षा परिषद और व्यक्तिगत रुबीना फ्रांसिस, स्वास्थ्य और पोषण में संस्था आइनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और व्यक्तिगत विनायक लोहानी, जनसेवा में संस्था आरुषि भोपाल को मध्य प्रदेश गौरव सम्मान से नवाजा जाएगा।

इन्हे मिलेगा मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरुस्कार

शासकीय योजनाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिलों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरुस्कार दिया जाता है। इस बार प्रधान मंत्री आवास योजना में बड़वानी, पीएम आवास योजना ग्रामीण में छतरपुर, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में झाबुआ, सीएम हेल्पलाइन और लोकसेवा सेवा गारंटी अधिनियम में बुरहानपुर, स्ट्रीट वेंडर योजना में निवाड़ी को सीएम उत्कृष्टता समान दिया जाएगा।

 

Must Read- मंगलवार को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, राशियों पर पड़ेगा असर, सूतककाल मान्य, जानें अपडेट्स

शिक्षा एवं मानव संसाधन विकास योजना में मंडला को निरक्षरता से आजादी अभियान के लिए, प्रभात राज तिवारी संचालक महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल को संस्कृत विद्या संचालन के लिए, सीएम राइज स्कूल को सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य एवं पोषण में योग से निरोग कार्यक्रम, नागरिक सेवा प्रदाय सूचना प्रौद्योगिकी एवं सुशासन में नवाचार पुलिस थानों की रैंकिंग के लिए भोपाल पुलिस आयुक्त, डीसीपी और एसीपी।

 

सामाजिक समावेश एवं सशक्तीकरण में आनंदम एवं अल्पविराम कार्यक्रम, आशीर्वाद योजना ग्वालियर, समझौते से समाधान ग्वालियर संभाग, सम्मान अभियान, असली हीरो, नगर गौरव दिवस दतिया, एडाप्ट इन आंगनवाड़ी। अधोसंरचना में महाकाल लोक परियोजना उज्जैन। रोजगार एवं आर्थिक विकास में फ्लाई ऐश और सेंटरिंग, आवास सामग्री एप, स्व सहायता समूह द्वारा पोषण आहार संयंत्र संचालन योजनाओं को पुरुस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित नगरीय निकाय के अधिकारी और अध्यक्ष को दिया जाएगा।

 

इसके अलावा केंद्र सरकार से अलग-अलग योजनाओं में राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। योजना में स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022, जल जीवन मिशन अवार्ड 2022, राष्ट्रीय खनिज विकास पुरस्कार, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार 2021 शामिल है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News