संसदीय बोर्ड से बाहर होने के बाद सामने आया CM शिवराज का बयान, कही ये बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भाजपा के संसदीय बोर्ड (BJP Parliamentary Board) से बाहर हो जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) का रिएक्शन सामने आया है। मुख्यमंत्री यह कहते दिखाई दिए कि मुझे इस बात का बिल्कुल भी गुमान नहीं है कि मैं ही योग्य हूं। पार्टी अगर मुझे दरी बिछाने का काम भी देगी तो राष्ट्र हित के लिए मैं यह भी करने को तैयार हूं। पार्टी अगर यह चाहती है कि मैं जैत यानी मेरे गृह गांव में रहूं, तो मैं वहां भी रह लूंगा। पार्टी चाहेगी कि मैं भोपाल में रहूं, तो मैं भोपाल में रहूंगा। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं रखनी चाहिए।

एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह कहते दिखाई दिए कि बीजेपी एक बहुत बड़ा परिवार है। इसके प्रवाह के साथ बहते हुए कोई आगे बढ़ जाता है और कोई बाहर आ जाता है। केंद्रीय स्तर पर बैठी टीम यह तय करती है कि किसे क्या काम दिया जाना चाहिए, जिस तरह से हम प्रदेश में तय करते हैं। सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जिन लोगों को संसदीय बोर्ड में शामिल किया है वह सभी योग्य हैं। इसमें पूरब-पश्चिम, उत्तर-दक्षिण सभी का ध्यान रखा गया है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।