सीएम शिवराज आज इस जिले को देंगे बड़ी सौगात, 46 करोड़ के निर्माण-विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण

Pooja Khodani
Published on -
cm shivraj

CM Shivraj Singh Chouhan : आगामी चुनावों से पहले मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार एक्शन मोड में चल रही है। आए दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान अलग अलग जिलों में जाकर दौरा कर रहे है और बड़े बड़े ऐलान कर रहे है। रविवार को सीएम शिवराज ने श्योपुर में करोड़ों की सौगात दी है और अब आज सोमवार को सीहोर जिले के शाहगंज को तोहफा देने जा रहे है।

7 करोड़ से ज्यादा का निर्माण कार्यों का लोकार्पण

दरअसल, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले के शाहगंज में गौरव दिवस कार्यक्रम और रोड-शो में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 46 करोड़ रूपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।कार्यक्रम में सीएम चौहान 7 करोड़ 59 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री, आधुनिक जिम, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी बाजपेयी की प्रतिमा स्थापना विकास कार्य, पशु चिकित्सालय के समीप बनी 38 दुकान, 40 मीटर ऊँचाई का ध्वज स्थापना एवं परिसर का विकास कार्य, शहर में विद्युत लाइनों का विस्तारीकरण एवं सुदृढ़ीकरण तथा सीढ़ी घाट के पास रिटेनिंग वाल का लोकार्पण करेंगे।

38 लाख से ज्यादा का निर्माण कार्यों का शिलान्यास

इसके अलावा सीएम शिवराज 38 करोड़ 81 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री, मुख्य मार्गों पर डिवाइडर निर्माण, उत्कृष्ट हाट बाजार, नवीन बस स्टेंड, वार्ड क्रमांक-8 में नवीन सामुदायिक भवन और सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा की स्थापना एवं पार्क निर्माण का भूमि-पूजन करेंगे। कायाकल्प अभियान अंतर्गत रेस्ट हाउस रोड से पुराना बाजार पहुँच मार्ग एवं बकतरा से अकोला तक सीसी रोड मजबूतीकरण कार्य का भूमि-पूजन करेंगे।कायाकल्प अभियान में नगरीय निकाय के विभिन्न वार्ड में सी.सी. रोड मजबूतीकरण, अमृत 2.0 में जल-प्रदाय योजना के कार्य एवं गोवियन वॉल, रिटेनिंग वॉल, 132 के.वी. उप केंद्र शाहगंज की क्षमता वृद्धि, 33/11 केवी उप केंद्र परसवाड़ा तथा पशु चिकित्सालय के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News