किसानों के समर्थन में कांग्रेसी देने जा रहे थे राजभवन में ज्ञापन, पुलिस ने लौटाया वापस

congress

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में कृषि बिल (Agricultural bill) को लेकर लगातार किसानों का आंदोलन (Farmers’ movement) जारी है। जिसमें अब कांग्रेसी (Congressman) भी शामिल हो चुके हैं, जो लगातार किसानों के समर्थन में रैलियां निकालकर व प्रदर्शन कर विरोध जता रहे हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी किसानों के समर्थन में कांग्रेसी राजभवन (Rajbhavan) के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस के डंडे को देखकर वापस लौट गए। जिसे लेकर मध्य प्रदेश किसान कांग्रेस (Madhya Pradesh Kisan Congress) के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर (Dinesh Gurjar) ने बताया कि किसानों की बात (Talk of farmers) राजभवन (Rajbhavan) पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) निकले हुए थे, जिन्हें राजभवन (Rajbhavan) नहीं जाने दिया गया।

ये भी पढ़़े- IPS Transfer : मप्र में आईपीएस अधिकारियों के तबादले, गुना और निवाड़ी को मिले नए एसपी


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।