कोरेक्स सिरप की तस्करी के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 26 लाख की प्रतिबंधित सिरप की जब्त

क्राइम ब्रांच पुलिस ने मेडिकल मेडिसिन होलसेल और रिटेल खरीद फरोख्त के चलते चल रहे इस अवैध व्यापार में तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें भोपाल और मैहर से करीब 26 लाख की प्रतिबंधित सिरप सहित लग्जरी गाड़ी जब्त की गई है और चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

Crime branch police took major action: भोपाल और मैहर में भारी मात्रा में पुलिस द्वारा प्रतिबंधित कोडीन युक्त कोरेक्स कफ सिरप पकड़े गए है। पुलिस द्वारा दो बड़े शहरों में नशे के व्यापार में कार्रवाई की गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा भोपाल से करीबन 26 लाख और मैहर से करीबन 12 लाख की प्रतिबंधित सिरप सहित लग्जरी गाड़ी जब्त की गई है, जिसके चलते चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। मामले की जानकारी में सामने आया है की मेडिकल मेडिसिन होलसेल और रिटेल खरीद फरोख्त की आड़ में यह तस्करी की जा रही थी।

क्राइम ब्रांच पुलिस ने यह बताया कि इस तस्करी का केंद्र भोपाल में था और वहां से कई लोगों को नशे में डालने का कारोबार किया जा रहा था। इस कार्रवाई में 100 क्विंटल गांजा और 36 किलो चरस के बाद अब नशे में उपयोग हो रही कोरेक्स सिरप की भी गिरफ्त में आई है।

120 पेटी से ज्यादा कोरेक्स सिरप सहित 4 आरोपी गिरफ्तार:

क्राइम ब्रांच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बताया कि 120 पेटी से ज्यादा कोरेक्स सिरप सहित 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपी को क्राइम ब्रांच पुलिस ने थाना शाहजहानाबाद से दबोचा है। इसके आलावा पिछले कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में तकरीबन 100 क्विंटल गांजा पकड़ा था। वहीं इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि नशे के व्यापार में तस्कर नए-नए तरीकों से सोच रहे हैं और पुलिस इस प्रकार के व्यापारिक गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है।

आरोपियों से पूछताछ जारी :

इसके अलावा, पुलिस ने बताया की आरोपियों से पूछताछ की जा रही हे जिससे इनके साथ जुड़े संबंधों की जांच की जा सके, ताकि इस तस्करी के पीछे और भी बड़े नेटवर्क की जानकारी मिल सके। इस कार्रवाई से बड़े नशे के व्यापार का पता लग सकता है। पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई एक सकारात्मक कदम है।

भोपाल और मैहर में हुई कोरेक्स सिरप के साथ नशे के व्यापार में पुलिस की सशक्त कार्रवाई ने तस्करों को कड़ी चोट पहुंचाई है और इस नए रूप के नशे के व्यापार को कमजोर करने की दिशा में एक प्रयास का संकेत है। इसके साथ ही, पुलिस की जांच और उसकी कार्रवाई से ऐसे नशे के व्यापार में जुड़े रहे लोगों के खिलाफ और उनके संबंधों की गहराईयों तक पहुंचने का प्रयास जारी है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News