खमरिया के तीन नंबर तालाब पर मगरमच्छ का आतंक, छठ पूजा पर उमड़ती है भीड़

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) शहर के आसपास इन दिनों जंगली जानवरों का जमावड़ा लगने लगा है। कभी तेंदुआ (Leopard) तो कभी मगरमच्छ (crocodile) के वीडियो आए दिन सामने देखने को मिल रहे हैं। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान खमरिया से लगे तालाब नंबर 3 पर एक बार फिर मगरमच्छ की दहशत बन गई है। खास बात यह है कि जिस तालाब में इन दिनों मगरमच्छ देखे जा रहे हैं उस तलाब में छठ पूजा के दिन विशाल मेला लगता है।

आतंक का पर्याय बन चुके हैं यह मगरमच्छ
खमरिया के तालाब नंबर 3 में कभी फैक्ट्री के कर्मचारियों सहित आसपास के सैकड़ों लोग पूजा के लिए आते थे, पर जब से लोगों को पता चला है कि इस तालाब में मगरमच्छों का वास हो गया है, तब से लोग दहशत में आ गए हैं। इतना ही नहीं अब तो फैक्ट्री कर्मचारी भी वहां से गुजरने में डरने लगे हैं, इसकी वजह यह है कि मगरमच्छ कभी भी तालाब से निकलकर रोड तक पहुंच जाते है। जिसके चलते फैक्ट्री कर्मचारियों में भी दहशत का माहौल बना रहता है।


About Author
Avatar

Neha Pandey