Cyber Fraud: एसडीएम की Facebook पर फेक ID बनाकर मांगे पैसे, साइबर सेल जांच में जुटी

बैतूल, वाजिद खान। साइबर फ्रॉड (Cyber fraud) करने वाले शातिर ठग अब आम लोगों की बात तो दूर प्रशासनिक अधिकारियों तक को नहीं बख्श रहे हैं। दरअसल बैतूल में पदस्थ एसडीएम (SDM) सीएल चनाप जो कि फेसबुक पर काफी एक्टिव रहते हैं। उनके ड्राइवर टिंकू और 10-15 परिचितों ने उन्हें सूचना दी कि उनके नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी (Fake Facebook ID) बना ली है और मैसेंजर (Facebook messenger) पर मैसेज करके पैसे की मांग कर रहा है। इस मामले को लेकर सीएल चनाप ने सूचना देने वाले लोगों से फर्जी फेसबुक आईडी की स्क्रीन शॉट लिये। फ्रॉड करने वाले ने फर्जी फेसबुक आईडी पर एसडीएम सीएल चनाप की फोटो प्रोफाइल पर लगाई हुई थी जिससे देख कर कोई भी उनकी फेसबुक आईडी समझ रहा था।

ये भी देखें- सिंधिया का दावा- “2023 में प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ही होंगे बड़ा चेहरा”


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar