Dabra News : मध्यप्रदेश के डबरा से हाल ही में एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि गल्ला व्यापारी विनोद जैन के गोदाम में काम करने वाले पल्लेदार कि सांप के काटने से मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित पल्लेदारों ने मंडी गेट पर जाम लगाकर मुआवजा दिए जाने की मांग की। जिस पल्लेदार की मौत हुई है उसका नाम अनिल गोड़ था। वह लीटापुरा का रहने वाला था।
पल्लेदार अनिल गौड़ कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित विनोद एंड कंपनी के गोदाम में काम कर रहा था। उसी वक्त एक सांप ने उसे कांट लिया जिसके बाद उसे तुरंत उसका उपचार करवाया गया लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद आज सुबह 6 बजे सभी पल्लेदारों ने मंडी के गेट पर जाम लगा दियो और ट्रॉली लेकर पहुंचे किसान मंडी के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया।
परिजनों ने व्यापारी पर लगाया आरोप
परिजनों ने विनोद जैन के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने हमारी एक भी मदद नहीं की, सुबह से अभी तक ना ही कोई सुनवाई की गई। इतना ही नहीं पल्लेदारों द्वारा ये भी कहा गया कि मंडी के गोदामों में काफी ज्यादा गंदगी है। अनाब्शानाब कबाड़ भी मंडी में भरा पड़ा है। इस वजह से कोई भी जानवर दिख नहीं पाते हैं। उसके बाद भी कोई साफ़ सफाई नहीं की जा रही है ना ही सुनवाई की जाती है। कहा जा रहा है कि पहले ही व्यापारी को पता था कि गोदाम में सांप है लेकिन वह उसके बाद भी सचेत नहीं हुआ । उसके बाद ये हादसा हो गया।
आज सांप काटने के मामले के बाद मंडी गेट पर जाम किया गया। ऐसे में सड़कों पर भी जाम लग गया। इस मामले की सुचना मिलते ही तहसीलदार विनीत गोयल और देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार मौके पर पहुंचें और मामले को सुझाने की कोशिश की। अभी इस मामले को लेकर जांच की जा रही है। कहा गया है कि शासन-प्रशासन की और मंडी प्रशासन के साथ व्यापारी वर्ग के स्तर पर नियम अनुसार पूरी मदद की जाएगी।