तेज गति ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर बैठी महिला की मौत, दो घायल

Updated on -
MP News, accident

डबरा, अरुण रजक। डबरा (Dabra) टंचग ग्राउंड के सामने धान की ट्रॉली की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को गंभीर चोट आईं जिसके बाद उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी की महिला पास से जा रहे राहगीर में उछलकर जा टकराई जिससे राहगीर को भी गंभीर चोट आई हैं। राहगीर गिरीश गौड़ को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें अनियंत्रित ट्रैफिक और बेलगाम गाड़ी चालक निश्चित तौर पर प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं।

Must read  : VIDEO VIRAL: स्टेनो बोला- “कलेक्टर हरिश्चंद्र नहीं है, मैं उससे ज्यादा खतरनाक हूं”

हादसा एनएच 44 पर डबरा–हरिपुर के बीच बल्ला के डेरा पर हुआ है। आपको बता दें इस समय डबरा मंडी में आसपास के सभी जिलों से भारी वाहनों का आवागमन शुरू है। लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा आवागमन की व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।जिसके चलते आए दिन शहर में जाम की समस्या भी बनी रहती है। कल शाम लघु उद्योग निगम की मंडल अध्यक्ष इमरती देवी ने एसडीएम और तहसीलदार के साथ जाकर जाम खुलवाया था और देहात थाने के टीआई की फटकार भी लगाई थी। लेकिन आज सिटी थाने में हुई इस घटना को देखकर लगता है मानो पुलिस और प्रशासन में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर अभी तक चेतना उत्पन्न नहीं हुई है।

 

तेज गति ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर बैठी महिला की मौत, दो घायल

गोपाल बाग सिटी के रहने वाले हैं चेतना संतवानी और संजू संतवानी 

जानकारी के मुताबिक चेतना संतवानी और संजू संतवानी अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से चेतना संतवानी और संजू संतवानी गिर गए। तभी ट्रैक्टर का पहिया चेतना के सर पर चढ़ गया। ऐसे में उनके पास से गुजर रहा एक और शख्स इस हादसे का शिकार हुआ है। जो शख्स घायल हुआ है उसका नाम गिरीश गौड़ बताया जा रहा है। गौड़ अभी अस्पताल में भर्ती है।

तेज गति ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी पर बैठी महिला की मौत, दो घायल


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News