डबरा, अरुण रजक। डबरा (Dabra) टंचग ग्राउंड के सामने धान की ट्रॉली की टक्कर से महिला की मौके पर ही मौत हो गई और उसके पति को गंभीर चोट आईं जिसके बाद उसे इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी की महिला पास से जा रहे राहगीर में उछलकर जा टकराई जिससे राहगीर को भी गंभीर चोट आई हैं। राहगीर गिरीश गौड़ को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। आपको बता दें अनियंत्रित ट्रैफिक और बेलगाम गाड़ी चालक निश्चित तौर पर प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्थाओं की पोल खोल रहे हैं।
Must read : VIDEO VIRAL: स्टेनो बोला- “कलेक्टर हरिश्चंद्र नहीं है, मैं उससे ज्यादा खतरनाक हूं”
हादसा एनएच 44 पर डबरा–हरिपुर के बीच बल्ला के डेरा पर हुआ है। आपको बता दें इस समय डबरा मंडी में आसपास के सभी जिलों से भारी वाहनों का आवागमन शुरू है। लेकिन पुलिस और प्रशासन द्वारा आवागमन की व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।जिसके चलते आए दिन शहर में जाम की समस्या भी बनी रहती है। कल शाम लघु उद्योग निगम की मंडल अध्यक्ष इमरती देवी ने एसडीएम और तहसीलदार के साथ जाकर जाम खुलवाया था और देहात थाने के टीआई की फटकार भी लगाई थी। लेकिन आज सिटी थाने में हुई इस घटना को देखकर लगता है मानो पुलिस और प्रशासन में ट्रैफिक व्यवस्थाओं को लेकर अभी तक चेतना उत्पन्न नहीं हुई है।
गोपाल बाग सिटी के रहने वाले हैं चेतना संतवानी और संजू संतवानी
जानकारी के मुताबिक चेतना संतवानी और संजू संतवानी अपनी स्कूटी से जा रहे थे तभी पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी पर जोरदार टक्कर मार दी, जिसकी वजह से चेतना संतवानी और संजू संतवानी गिर गए। तभी ट्रैक्टर का पहिया चेतना के सर पर चढ़ गया। ऐसे में उनके पास से गुजर रहा एक और शख्स इस हादसे का शिकार हुआ है। जो शख्स घायल हुआ है उसका नाम गिरीश गौड़ बताया जा रहा है। गौड़ अभी अस्पताल में भर्ती है।