डबरा में सिंध नदी के पास 19 वर्षीय युवती के साथ हुआ दुष्कर्म, पिछोर थाने में मामला दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

डबरा में एक बार फिर मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। जहां बकरी चराने गई युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया।

Dabra News : मध्यप्रदेश के डबरा में पिछोर थाना अंतर्गत आने वाले सिंध नदी के किनारे बाबूपुर गांव के पास एक 19 वर्षीय युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वो बकरी चरा रही थी। जिसकी जानकारी लड़की ने परिवारवालों को दी। जिन्होंने पिछोर थाने पहुंचकर पीड़िता के बयानों पर शिकायत दर्ज कर लिया।

आरोपी की तलाश जारी

बता दें कि पीड़िता ने बृजेश बघेल नामक व्यक्ति पर दुष्कर्म के आरोप लगाए। वहीं, पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी लेकिन आरोपी फिलहाल मौके से फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट