Fri, Dec 26, 2025

Dabra News : रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

Written by:Amit Sengar
Published:
Dabra News : रेलवे ट्रैक पर मिली अज्ञात युवक की लाश, जाँच में जुटी पुलिस

Dabra News : डबरा रेलवे स्टेशन के पास ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला जो की पटरियों के बीच में लूप लाइन में पड़ा हुआ था उसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच होगी बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति किसी ट्रेन के नीचे आकर हादसे का शिकार हुआ है सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस बल मौके पर पहुंचा फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है रेलवे पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।

यह है मामला

बता दें कि डबरा रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे ट्रैक पर रेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया है रेलवे ट्रैक के आसपास बाउंड्री वॉल और जालियां लगा दी गई है लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग हर रोज रेलवे कि उस बाउंड्री वॉल के अंदर दिन-दिन भर बैठे रहते हैं और शराब तथा अन्य नशा भी करते हैं लेकिन उसके बावजूद भी डबरा जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के अधिकारी इन पर कोई कार्रवाई नहीं करते इसके परिणाम स्वरूप आए दिन रेलवे स्टेशन के पास लोग ट्रेनों से हादसे का शिकार होते हैं इसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे पुलिस की है।

डबरा रेलवे ट्रैक के आसपास लोग बैठे रहते हैं और डबरा की आरपीएफ और जीआरपी पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती यह कहना गलत नहीं होगा कि डबरा की रेलवे पुलिस अगर थोड़ी सी शक्ति बरते तो शायद इन हादसों पर कुछ हद तक लगाम लग सकेगी और कई लोग इन हादसों के शिकार होने से बच सकेंगे।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट