Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

Dabra News: बेख़ौफ़ हुए अपराधी, दिन दहाड़े पुलिस बल पर हमला, ASI और आरक्षक घायल

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। Dabra में रेल यातायात बाधित करने के मामले में संदिग्ध आरोपियों को पकड़ने गई रेलवे पुलिस (railway police) के दो जवानों पर आरोपियों ने अपने दो दर्जन के लगभग साथियों के साथ लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिसकर्मी ASI और आरक्षक (constable) घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। पूरी घटना NH44 पर श्रीराम ढाबे के पास की बताई जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने टेकनपुर चौकी पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करा दिया है।

आपको बता दें कि आंतरी कल्याणी के बीच रेलवे लाइन पर पटरी रखकर रेल यातायात बाधित करने और दुर्घटना जैसी स्थिति को निर्मित करने के मामले में रेलवे पुलिस बल ने दो लोग चिन्हित किए थे, जिनके नाम गोपाल और बँटी बघेल बताए जा रहे हैं, रेलवे बल को जानकारी मिली कि दोनों लोग NH-44 पर बने श्रीराम ढाबे के पास है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi