Dabra News : खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई, कई दूध डेरियों से लिए गए सैंपल

Dabra Raid News : मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में आज खाद्य विभाग की टीम ने दूध डेरियों पर कार्रवाई की है। खाद्य विभाग ने इस दौरान कई जगह सैंपल लिए, जिन्हें ग्वालियर जांच के लिए भेज दिया गया है।

शादियों का सीजन शुरू हो गया है और दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ जोरो से मार्केट में और शादी पार्टियों में इस्तेमाल किए जा रहे हैं लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल खाद्य पदार्थों मैं मिलावट खोरी जोरों से चल रही है फिर चाहे वह दूध, मक्खन, पनीर व खोआ हो या फिर अन्य कोई खाद्य पदार्थ इस मिलावट खोरों के खिलाफ प्रशासन ने भी कई कड़े कदम उठाए हैं। लेकिन फिर भी मिलावट खोर जनता को खाद्य पदार्थों में कितने ही तरह के जहरीले केमिकल मिलाकर खिला रहे है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”