Dabra News : पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

पत्नी व बेटी ने थाने की चौखट पर न्याय के लिए गुहार लगाई है लेकिन पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही ना ही पुलिस ने अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई।

Amit Sengar
Published on -
dabra police

Dabra News : एक और सरकार महिलाओं का सम्मान व प्रथम न्याय देने की बात करती है वहीं अगर गौर किया जाए तो जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। जी हां आपको बता दें कि डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठाकुर बाबा रोड गली नंबर 2 में रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें महिला के साथ उसके पति और किराएदारों ने बेरहमी से मारपीट की। जिसकी फरियाद लेकर महिला डबरा सिटी थाने पहुंची थी इसके बाद महिला की एनसीआर दर्ज तो कर ली गई थी लेकिन बावजूद इसके अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका महिला अभी भी अपनी 12 साल की बेटी के साथ थाने के चक्कर लगा रही है।

क्या है पूरा मामला

ठाकुर बाबा रोड गली नंबर 2 में रहने वाली पीड़िता महिला रेशमा तवनी ने बताया कि उसका पति कन्हैयालाल तवानी आए दिन शराब पीकर घर पर अन्य लोगों को लेकर आता है और सट्टे का काम करता है। पीड़ित महिला ने बताया कि जब ऐसा करने से उसने पति को मना किया तो उसके पति और किराएदारों ने मिलकर पत्नी व बेटी के साथ मारपीट कर दी।

वहीं जब पीड़िता की बेटी ने घटना की वीडियो बनाना चाहा तो उसके किराएदार ने उसकी बेटी के साथ अभद्रता कर मारपीट की और पीड़िता और उसकी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी वजह से वह अपनी बेटी को साथ लेकर थाने की चौखट पर न्याय के लिए गुहार लगा रही है लेकिन पुलिस उसकी फरियाद नहीं सुन रही ना ही पुलिस ने अब तक दोषियों पर कोई कार्रवाई की गई।

डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News