Dabra News : जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा, जानें पूरा मामला
पीड़ित किसान का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उस जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया।
Dabra Illegal Encroachment on the land News : ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में एक ग्रामीण की जमीन पर दबंग ने अवैध कब्जा करने का मामला सामने आ रहा है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों से करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई फिर पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। मगर आज दिनांक तक उस मामले में कोई वैध कार्रवाई नहीं की गई है।
यह है पूरा मामला
आपको बता दें कि धमनका ग्राम निवासी कूंमा कंजर ने बताया कि उसके खेत में सरसों की फसल खड़ी हुई है जो कि अभी कटने की कगार पर है लेकिन कुछ दबंगों द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किया गया है जिसकी शिकायत किसान ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन पर भी की लेकिन अभी तक किसान की समस्याओं का कोई निराकरण नहीं हुआ है।
संबंधित खबरें -
उसका कहना है कि गांव की आबादी में उसकी जमीन है जिस पर गांव के ही कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जबकि वह जमीन हमारे पूर्वजों की है। हम उस पर कई वर्षों से खेती कर रहे है अपना जीवपन यापन कर रहे है। साथ ही पीड़ित किसान का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद उस जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटाया गया। सिर्फ निराकरण का आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया जाता है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट