Dabra Love Affairs News : डबरा के पिछोर थाना क्षेत्र में एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने हाथ की नस को काटा लिया। जिसे डबरा सिविल हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। जहां युवती ने बताया वह ग्वालियर की रहने वाली है जोकि पिछोर में रहने वाले एक युवक रणवीर सिंह कुशवाह पुत्र कमल किशोर कुशवाह के साथ 5 साल से प्रेम प्रसंग के चलते रिलेशन में है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
युवती ने बताया कि ग्वालियर में युवक की बहन रहती है जहां पर वह अपनी बहन के घर रहने के लिए आया था तभी से वह प्रेम प्रसंग रिलेशन में है लेकिन जब युवती के द्वारा युवक से शादी करने के लिए कहा गया तो युवक के घरवाले और युवक के मामा ने युवती को युवक से बात करने से और मिलने से मना कर दिया और जान से मारने की भी धमकी दी। जिसके चलते युवती पिछोर थाना पहुंची और युवक के मामा सुरेंद्र सिंह कुशवाह के खिलाफ मामला दर्ज कराया। लेकिन विवाद ज्यादा बढ़ने पर युवती ने अपने हाथ की कलाई काट ली। जिसे एंबुलेंस द्वारा डबरा सिविल हॉस्पिटल लाया गया।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट