Dabra News : ग्वालियर जिले में बीते दिनों पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाबूपुर के पास नदी किनारे बकरियां चरा रही एक नाथ समुदाय की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसमें पिछोर थाना पुलिस ने 3 युवकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था लेकिन अब तक पुलिस द्वारा सिर्फ एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
यह है मामला
पीड़िता के परिजनों ने डबरा पहुंच कर प्रशासनिक आला अधिकारियों के सामने न्याय की गुहार लगाई साथ ही पीड़िता के परिजनों ने पिछोर थाना प्रभारी पर रिश्वत के गंभीर आरोप भी लगाए है, जब वह घटना की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस द्वारा उनसे ₹2000 भी लिए गए थे। बता दें कि बाबू ग्राम के रहने वाले तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और वारदात के बाद आरोपी लड़की को मौके पर ही खेत में छोड़कर चले गए जब वह पीड़िता को लेकर पिछोर थाने पहुंचे तो बहुत समय बाद पीड़िता की शिकायत दर्ज की गई लेकिन अब पुलिस मामले को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। एक नाबालिक आरोपी को जेल भेज कर शांत बैठ गई है। वहीं दो आरोपी अभी भी फरार हैं। उधर पीड़िता के परिजनों ने कहा कि पिछोर थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों से पैसे ले लिए गए हैं जिसके कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं जिनकी ना तो कोई अभी तक गिरफ्तारी हुई और ना ही उनको गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे।
पुलिस कर रही है जांच
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि जब वह घटना की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे तो पुलिस द्वारा उनसे ₹2000 भी लिए गए थे उन्होंने कहा कि वह गरीब व्यक्ति जो अपनी शिकायत दर्ज कराने थाने जाता है उनसे पुलिस पैसे लेती है। आखिरकार इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच करने पर ही पता चल सकता है।
डबरा से अरुण रजक की रिपोर्ट